Thursday, July 10, 2025

राई हल्के को प्रदेश में स्वास्थ्य ,चिकित्सा, पेयजल व अन्य सुविधाओं में विशेष पहचान दिलवाना ही उनकी प्राथमिकता  :  कृष्णा गहलावत

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

– विधायक कृष्णा गहलोत ने साप्ताहिक जनता दरबार में सुनी हलके के लोगों की समस्या

राई । राई हलका विधायक एवं पूर्व मंत्री कृष्णा गहलावत ने शुक्रवार को हलके के लोगों की समस्या सुनी। जनता दरबार में पेयजल समस्या व गंदे पानी की निकासी को लेकर हलके के लोगों ने समाधान की मांग की जिस पर विधायक ने तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात की और समाधान के आदेश दिए । जनता दरबार में बहालगढ़ पंचायत की तरफ से सरपंच राजेश ने बताया कि बहालगढ़ में सबसे बड़ी समस्या पर पेयजल की है, गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए लगाए गए सरकारी  ट्यूबल से जो पेयजल की आपूर्ति हो रही है उनका पानी बिल्कुल भी पीने योग्य नहीं है , पानी का टीडीएस इतना बढ़ा हुआ है कि वह बीमारियों को निमंत्रण दे रहा है और बहुत गर्म पानी आता है । सरपंच ने विधायक को बताया कि बहालगढ़ में न तो सीवर लाइन है, गांव में सीवर  लाइन न होने के कारण गंदगी नालियों में बहती रहती है,  जिसे लोगों का गलियों से भी निकलना मुश्किल हो जाता है । विधायक कृष्णा गहलावत ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन देते हुए कहा कि बहालगढ़ गांव ने  सर्वाधिक वोट देकरर पूरा समर्थन दिया था । जिसकी वह हमेशा ऋणी रहेगी। पतला गांव छोटू , सीताराम, सतबीर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांव के जरूरतमंद लोगों के लिए आवास दिलाने , बिंदरौली के ग्रामीणों ने गांव में पार्क बनवाने की मांग की । मचरोला के ग्रामीण ने गांव में अंबेडकर भवन बनवाने की मांग की व धर्मवीर ,जयवीर ने गांव में फिरनी के निर्माण की भी मांग की । इस मौके पर संजय सरपंच , सरपंच जगदीशपुर ,सरपंच बहालगढ़ चांद मुरथल,  रविंद्र दिलावर, आनंद पहलवान, सचिन जाट जोशी, नरेंद्र वर्मा , अमरजीत, शीलू , प्रमोद, पंडित सतपाल , प्रकाश आंतिल, प्रवेश सेवली आदि  लोग मौजूद थे ।

विधायक कृष्णा गहलावत का गोरखनाथ जयंती के उपलक्ष्य के सफल आयोजन पर योगी समाज ने जताया विधायक का आभार
—  योगी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष योगी व महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष सीमा योगी ने सैकड़ो समाज के गणमान्य लोगों के साथ पहुंचकर विधायक का सीमा जोगी ने समाज के गणमान्य लोगों के साथ पहुंचकर गोरखनाथ जयंती के उपलक्ष्य के सफल आयोजन पर योगी समाज ने जताया विधायक का आभार । विधायक कृष्णा गहलावत ने समाज के पदाधिकारियो का अपनी तरफ से शाल देकर सम्मान करते हुए कहा कि इस समाज की हमेशा ऋणी रहेगी। हलके के गरीब लोगों ने ही उन्हें विधानसभा तक पहुंचाया है और उनके हाथ मजबूत किए हैं, अब उनके कामों में किसी तरह की कमी नहीं रहेगी । विधायक कृष्णा गहलावत ने कहा कि गोरखनाथ जयंती के उपलक्ष्य के सफल आयोजन का सफल आभार व्यक्त करने पर कहा कि समाज के गरीब लोगों ने उनका साथ दिया है तो अब उनकी भी जिम्मेदारी बनती  है कि वह हमेशा उनके सुख-दुख में शामिल रहे । योगी समाज की तरफ से विधायक को जन समस्याओं के समाधान की मांग की। विधायक ने कुछ समस्याओं का तुरंत अधिकारियों से बात कर समाधान करवाया तो कुछ समस्याओं का शीघ्र समाधान करवाने का आश्वासन दिया ।

- Advertisement -spot_imgspot_img

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here