सोनीपत, 21 अगस्त। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा आज हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत गोहाना विधान सभा में पदयात्रा के लिए पहुंचे। इस दौरान भारी संख्या में लोग उनकी यात्रा के साथ सड़कों पर उतर पड़े। पदयात्रा नई सब्जी मंडी (रेस्ट हाउस के सामने) सोनीपत रोड से शुरू होकर परशुराम चौक, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर चौक (फव्वारा चौक), महर्षि बाल्मीकि चौक (समता चौक), दीनबंधु सर छोटूराम चौक (पुराना बस अड्डा) होते हुए पुरानी अनाज मंडी स्थित महाराजा अग्रसेन चौक तक हुई। इस अवसर पर दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि शिक्षा के हब सोनीपत को बीजेपी सरकार ने बेरोजगारी, अपराध और नशे का हब बना दिया। हरियाणावासियों को टूटी सड़कें, सड़कों पर बहते सीवर, जलभराव और बिजली-पानी की किल्लत झेलने को मजबूर कर दिया। उन्होंने सीधा सवाल किया कि बीजेपी बताए बुटाना में यूनिवर्सिटी कहां गयी? गर्ल्स कॉलेज का क्या हुआ? आईएमटी का क्या हुआ? राईस मिल का क्या हुआ? बारिश के पानी की निकासी का क्या हुआ? नहरी पानी कम क्यों आ रहा है? हर गांव में जलापूर्ति की समस्या दूर क्यों नहीं हुई? कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय पूरे हरियाणा में 81 किलोमीटर मेट्रो बनी और 4 शहर मेट्रो से जुड़े। क्या कारण है कि बीजेपी के 10 साल में यहाँ मेट्रो का एक खंबा भी नहीं बन पाया? जो सरकार 119 महीने कुछ नहीं कर पाई वो भला एक महीने में क्या कर लेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने अपनी झूठी घोषणाओं पर आचार संहिता का पर्दा डालने के लिए प्रदेश में जल्द चुनाव घोषित करा दिये। उनकी पदयात्राओं में उमड़ रहे जनसैलाब से स्पष्ट है कि कांग्रेस आ रही है और बीजेपी जा रही है। हर सुबह की पहली किरण के साथ बीजेपी सरकार का एक दिन कम हो रहा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार ने सोनीपत को शिक्षा का हब बनाने की सोच के साथ राजीव गांधी एजुकेशन सिटी की स्थापना की। कांग्रेस सरकार की सोच थी कि हमारा नौजवान शिक्षा और खेल की तरफ अपना भविष्य बनाये। इसी सोच के साथ यहां बाबा साहब भीमराव अंबेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बनी, चौ. छोटूराम यूनिवर्सिटी बनी, भगत फूलसिंह महिला यूनिवर्सिटी खानपुर, भगत फूलसिंह महिला मेडिकल कॉलेज, निफ्टम, ट्रिपल आईटी समेत कई प्राईवेट यूनिवर्सिटी लेकर आये। भारत सरकार और हरियाणा सरकार के कई संस्थान आये। कांग्रेस सरकार ने खानपुर में मेडिकल कॉलेज बनवाया लेकिन आज कहीं अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं तो मशीनें नहीं हैं। जींद गोहाना सोनीपत रेल लाइन बनवाई तो उसपर पर्याप्त ट्रेन नहीं चल रही। गोहाना में रेल कोच फैक्ट्री मंजूर कराई उसे भी बीजेपी सरकार बनारस उठा ले गई, महम से इंटरनेशनल एयरपोर्ट चला गया। दु:ख इस बात का है कि बीजेपी के किसी नेता, मुख्यमंत्री ने एक शब्द नहीं कहा। बीजेपी सरकार ने नया कोई काम किया नहीं बल्कि कर्जा सवा 4 लाख करोड़ से ज्यादा का प्रदेश पर चढ़ा दिया और अर्थव्यवस्था चौपट कर हरियाणा को विकास की पटरी से उतार दिया।