फरीदाबाद/पलवल। पृथला विधानसभा क्षेत्र के नव-निर्वाचित विधायक रघुबीर
तेवतिया ने सोमवार को मोहना अनाज मंडी का दौरा कर किसानों व आढतियों की
समस्यों को सुना। इस मौके पर उन्होंने आढ़तियों ने फसल खरीद की जानकारी ली।
आढ़तियों ने विधायक के समक्ष फसल खरीद न होने की शिकायत रखी। आढ़तियों ने
कहा कि राज्य सरकार द्वारा धान की न्यूतम समर्थन मूल्य पर खरीद नहीं की जा
रही है, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड रहा है,
वहीं सरकारी खरीद नहीं हो रही है। वहीं इस अवसर पर आढ़तियों द्वारा विधायक
का स्वागत भी किया गया।इस अवसर पर विधायक रघुबीर तेवतिया ने मंडियों
में धान की सरकारी खरीद न होने पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि
मंडियों में किसानों द्वारा धान की फसल लाई जा रही है लेकिन आजतक सरकारी
खरीद एजेंसियों द्वारा किसानों की एक बोरी फसल भी नहीं खरीदी है, जो
किसानों के साथ सरासर धोखा है। उन्होंने कहा कि कैसी विडम्बना है कि एक ओर
से सरकार किसान हितैषी होने का दम भरती है, तथा राज्य सरकार ने धान की फसल
का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2320 रूपये घोषित किया हुआ है, लेकिन सरकार
किसानों की फसल को न्यूनतम समतर्थन मूल्य पर नहीं खरीद रही है। प्राईवेट
ऐजेंसी 1900 रूपये ये लेकर 2000 रूपये तक किसानों की धान की फसल को खरीद
रही हैं। उन्होंने दावा किया कि पलवल और मोहना अनाज मंडी में आजतक एक भी
बोरी की खरीद नहीं हुई है, जो बडा चिंताजनक है। विधायक रघुबीर तेवतिया
ने इस मौके पर जहां मंडी अधिकारियों को किसान हित में कार्य करने के
निर्देश दिए वहीं राज्य सरकार से मांग की कि तुरन्त न्यूनतम समर्थन मूल्य
पर किसानों की फसल की खरीद शुरू की जाए, जिससे कि किसानों को लाभ मिल सके।
उन्होंने खुलकर कहा कि किसानों के हित पर कुठाराघात कतई सहन नहीं किया
जाएगा, और वह किसानों की आवाज को सडक से लेकर विधानसभा तक उठाने में कोई
कमी नहीं छोडेंगे। इस मौके पर मंडी एसोसिएशन के चेयरमैन सतीश, इन्द्राज
सिंह, मनोज, करकेश पूर्व जिला पार्षद, प्रेम सिंह, अमर सिंह, डॉ.
सुरेन्द्र, मुकेश खूंटेला, चरण सिंह ठेकेदार, यशवीर, नत्थी नम्बरदार व
राजपाल आदि आढ़ती भी मुख्यरूप से मौजूद थे।